Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

हर चुनौती में एक बड़ा छिपा होता है |

हर चुनौती में एक बड़ा क्या छिपा होता है |🤔🤔      Hello dostoआप सब केसे हो मे आप के लिए  एक न्यू post लाया हू।इस बार की post me आप को मे संघर्ष  की कहनी बताने वाला हूँ। जो आप को जीवन मे संघर्ष का महत्त्व बतायेगा। हर चुनौती मे एक बड़   अवसर छिपा होता है । तो चलो आप को कहनी बताता हूँ ।         👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍 कहानी  ------------------------------------------------------------------ हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है |बहुत पुरानी बात है की किसी राज्य में एक राजा हुआ करता था| राजा ने एक बार अपने राज्य के लोगों की परीक्षा लेनी चाही| एक दिन उसने क्या किया कि सुबह सुबह जाकर रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर रखवा दिया| अब तो सड़क से जो कोई भी निकलता उसे बड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन कोई भी पत्थर हटाने की कोशिश नहीं कर रहा था | राजा यह सब छुपकर देख रहा था, कुछ देर बाद उसके राज्य के मंत्री और अन्य बड़े बड़े और धनी लोग भी वहाँ आए लेकिन किसी ने भी पत्थर हटाने की कोशिश नहीं की बल्कि सभी राजा को ही गालियाँ दे रहे थे कि रास्ते में इतना बड़ा पत्थर पड़ा है और राजा इसे हट